Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आगामी निर्वाचन के लिए वीडियोग्राफी कार्य हेतु 6 अक्टूबर तक निविदा आमंत्रित’

आगामी निर्वाचन के लिए वीडियोग्राफी कार्य हेतु 6 अक्टूबर तक निविदा आमंत्रित’

कोरिया 24 सितम्बर 2023/ कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया द्वारा निविदा जारी कर आगामी आम निर्वाचन 2023 एवं 2024 हेतु निर्वाचन क्षेत्रों में प्रशिक्षण, नामांकन कार्यवाही, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति केन्द्र, मतदान केन्द्र, मतगणना, उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों में वीडियोग्राफी किए जाने हेतु पंजीकृत तथा अनुभवी संस्थाओं, फर्मों से प्रति 1 घंटे प्रति वीडियो कैमरा प्रति दिन के दर निर्धारण हेतु कोरिया जिले के लिए निविदा एक वर्ष के रेट कांट्रेक्ट हेतु आमंत्रित की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नंदिनी साहू ने बताया कि आगामी आम चुनाव हेतु वीडियोग्राफी कार्य मे कुशल व दक्ष फर्म/ संस्थाओं से निविदा के माध्यम से दर उक्त कार्यों के लिए दर निर्धारित की जाएगी। श्रीमती साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि निविदा प्रपत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 1 बजे तक, निविदा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे तक और निविदा खोलने की तिथि 6 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया निर्धारित है।
निविदा प्रपत्र कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया-बैकुण्ठपुर से 6 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 1 बजे तक राशि एक हजार रुपये नगद या डिमांड ड्राफ्ट जमा कर प्राप्त किया जा सकेगा।
निविदा सील बन्द लिफाफे में जिस पर निर्वाचन गतिविधियों के वीडियोग्राफी कार्य हेतु निविदा लिखा हो तथा 6 अक्टूबर को अपरान्ह 1 बजे तक आवश्यक रूप के प्राप्त हो जानी चाहिए। प्राप्त निविदाएँ कलेक्टोरेट कोरिया में 6 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी।

श्रीमती साहू ने बताया कि निविदा की विस्तृत जानकारी जिले के आधिकारिक वेबसाइट www.korea.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है अथवा कार्यालय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, कोरिया से कार्यालयीन दिवस व समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version