आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने आभार पत्र देकर मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री जी के भिलाई 03 निवास में जाकर पुष्प गुच्छ भेंटकर, आभार पत्र देकर मान. मुख्यमंत्री के ओएसडी द्वय मान. मनीष बंछोर जी, मान. आशीष वर्मा से मुलाकत कर मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

पाटन- आज पाटन ब्लाक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा भिलाई 3 मुख्यमंत्री निवास जाकर के मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के घोषणा अनुरूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की 3500, एवं सहायिकाओं के 1450 रु मासिक मानदेय वृद्धि के खुशी में मुख्यमंत्री जी को बधाई देने एवं आभार व्यक्त करने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं आज मुख्यमंत्री जी के भिलाई 03 निवास में उपस्थित हुए औऱ सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर पुष्प गुच्छ भेंटकर, आभार पत्र देकर मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के ओएसडी मान. मनीष बंछोर जी, एवं ओएसडी मान. आशीष वर्मा जी से सौजन्य मुलाकत कर मुख्यमंत्री जी का उत्साह एवं अत्यंत ही खुशी जाहिर कर आभार व्यक्त किया एवं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद आभार व्यक्त करने के लिये समय प्रदान करवाने के बारे में भी सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने द्वय ओएसडी महोदयों जी से निवेदन भी किया।

एवं इस बीच मुख्यमंत्री के ओएसडी ने भी क्षेत्र से आई हुई महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिका बहनों को मुख्यमंत्री निवास आगमन पर स्वागत किया, व मुख्यमंत्री जी के घोषणानुरूप वेतन विसंगति दूर किये जाने एवं वर्तमान वेतनमान में सुधार कर वेतन में वृद्धि के लिए बधाई सम्प्रेषित कर उज्ववलमय भविष्य की शुभकामनाओं के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के जनहितकारी योजनाओं के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जमीन स्तर सफल क्रियान्वयन के लिए उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों, व दिन रात एक कर लग्न और मेहनत से कार्य करने के लिए उनकी तारीफ करते हुए उन्हें बधाई भी दिया।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष लता साहू, भुवनेश्वरी साहू, ममता नागरिया, पुन्नी चंद्राकर, गीता चंद्राकर, गायत्री बंछोर, उर्मिला कामरे, लता कश्यप, संतोषी पांडे, पूजा गोस्वामी, मोहिनी मस्क, संतोषी चंद्राकर, प्रेमीन चंद्राकर, फगनी साहू, सरस्वती साहू, सहित अन्य कार्यकर्ता सहायिका मुख्य रूप से उपस्थित रही।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।