Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अहिवारा से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे ने निकाली जन आशीर्वाद यात्रा

भूपेश सरकार ने सभी वर्ग के लिए किया काम – निर्मल कोसरे

 अहिवारा से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे ने निकाली जन आशीर्वाद यात्रा

 चरोदा निगम के ग्रामीण वार्डों में किया धुआंधार जनसंपर्क

भिलाई-3 / अहिवारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्ग को विकास कार्यों का लाभ मिला है। इसके चलते जनता फिर से कांग्रेस का सरकार बनाने का मन बना चुकी है। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस के पक्ष में बेहतर माहौल है। जन आशीर्वाद यात्रा के तहत गांव – गांव में जाने से इसका साफ अहसास हो रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे ने मंगलवार को भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र के इंदिरा नगर हथखोज वार्ड से अपने जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से हथखोज बस्ती, अकलोरडीह, जरवाय, उमदा, पथर्रा, दादर, चरोदा भाठा और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड का दौरा कर मतदाताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने “जो कहा, सो किया” वादे से ज्यादा किया। पूरे प्रदेश में सभी वर्ग के लिए कार्य किया। विकास कार्यों से अहिवारा विधानसभा भी अछूता नहीं रहा है। श्री कोसरे ने कहा कि उसी तरह 2023 में पुनः कांग्रेस की सरकार, भरोसे की सरकार बनेगी। सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा। स्व सहायता समूह की बहनों का कर्ज माफ होगा। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। नर्सरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक सभी तरह की शिक्षा मुफ्त में मिलेगी।जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। सरकारी स्कूलों में फीस नहीं लगेगी। माताओं-बहनों बड़ी राहत देने का वादा करते हुए प्रति गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की छूट देने की घोषणा कांग्रेस द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कांग्रेस की घोषणा पत्र पर सभी का भरोसा नजर आ रहा है। लेकिन भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उस पर कोई भी यकीन नहीं कर रहा है। इसलिए अहिवारा विधानसभा में फिर से कांग्रेस का परचम लहराना तय है।

Exit mobile version