अमृत महोत्सव में सैनिक के परिजनों का किया सम्मान याद में बनाये जा रहे तालाब
आजादी के 75 वी वर्षगाठ पे कुर्मिगुंडरा पँचायत में मजदुरो ने कार्यस्थल पे सेनानी के याद में वृकछारोपन किया साथ ही अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य प्रारम्भ किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत दुर्ग के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अस्वनी देवांगन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष साहू डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी जनपद सदस्य वंदना वर्मा सरपंच पार्वती आडिल sdo गौर ने सेना में सेवा देते हुए सहीद हुए सैनिक के परिजन लतखोर रजक कांति रजक का शाल श्री फल भेंटकर समम्मान किया
साथ ही देश सेवा में गए युवा के माता अगसिया ढीमर व सुरेश पटेल की धर्मपत्नी दामिनी पटेल का साल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए युगल किशोर आडिल ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे यहा से युवा देश सेवा कर हमारे गाव का नाम रोशन कर रहे है धन्य है वो मा बाप जिसने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया हम सभी ग्रामीणजनों को
इस अविस्मरणीय पल को याद रखने जो पेड़ लगा रहे है उसकी देखभाल करे उन सहीदो की याद में बन रहे तालाब की सुंदर बनाकर बनाये आडिल ने अधिकारियों को बताया कि हमारे गाव में मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूर अपनी एक दिन की कमाई के 200 रुपये पौधे लगाने में खर्च कर रहे है।
जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अस्वनी देवांगन ने अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे आजाद हुए पूरे 75 साल हो गए है उस पल को स्वर्णिम बनाने अमृत सरोवर तालाब का निर्माण किया जारहा है साथ ही स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी व सैनिक के परिवार का सम्मान कर इस पल को यादगार बना रहे।
गाव वालो को इस मौके पर नर्सरी में पौधे तैयार कराने की बात कहते हुए अधीनस्थ अधिकारी को प्रोजेक्ट तैयार करने निर्देशित किया जिससे 12 महीने लगातार लोगो को रोजगार मिल सके और यही से अन्य गाव में पौधे दूसरे गाव को उपलब्ध हो सके ग्रामीणजनों ने सी ई ओ के इस योजना पर खुसी जाहिर की।
कार्यक्रम में पंचगण कामिनी ठाकुर कुसुम यादव नन्दनी ठाकुर सारदा ठाकुर ईश्वरी ठाकुर चंद्रिका साहू दिलीप वर्मा राजेश साहू टेवन पटेल सत्येंद्र साहू धनमत साहू हुला राम वर्मा ढालू ढीमर राजकुमारी यादव के मेट दिलिप ठाकुर निलेस्वर ठाकुर कृष्ना साहू मणि वर्मा बिरेन्द्र साहू लुममन वर्मा लष्मन वर्मा तरुण साहू के अलावा सैकड़ो ग्रामीणजन उपस्थित थे