Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अमलेश्वर पालिका अंतर्गत मगरघटा में सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ अध्यक्ष ने श्रीफल तोड़कर किया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मनसा अनुरूप नगर पालिका परिषद अमलेश्वर को विकास की ओर गति प्रदान करते हुए विकास कार्य का हो रहा है शुभारंभ।

अम्लेश्वर : पाटन विधानसभा में आने वाले नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र अंतर्गत मगरघटा वार्ड में विकास कार्य को गति प्रदान करते हुए सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ श्रीफल तोड़कर किया गया ।

जहां प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष कु. नंदनी पठारी, उपाध्यक्ष श्री उमेश साहू, सहित नगर पालिका के सदस्यगण,श्री जीवनन्द वर्मा, श्री धर्मेंद्र साहू,श्री नेमप्रकाश भारती, श्री मति द्रोपती निषाद,श्री अमृत सिंह राजपूत,श्री विष्णु यादव, खिलेशवर चक्रधारी पार्षद,संतराम कुर्रे ,डालू निषाद, गोविन्दा निषाद, सुनील राजपूत,तिजाऊ निषाद, कुशाल यादव, गजाधर निषाद,सेक्टर प्रभारी भरत वर्मा,आदि आसपास के नागरिक बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे l

Exit mobile version