अमलीपदर क्षेत्र न्यूज़-भेजीपदर के सभापति निर्विरोद बने महेंद सोमवंशी

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद:- अमलिपदर राज गोंड केंद्र सभा झरगांव के अंतर्गत ग्रुपसभा भेजीपदर के सभापति निर्विरोद बने महेंद सोमवंशी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नोहर सिंह नेताम उपसभापति भत्राबहाली की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें समाज को आगे ले जाने हेतु विभिन्न विषय पर चर्चा कर ग्रुप सभा भेजीपदर के अंतर्गत सर्वसम्मति से निर्विरोध सभापति चुना गया मंच संचालन दया राम मांझी श्रीमहेंद्र कुमार सोमवंशी बने ग्रूप सभापति अभिराम ओंटी उपसभापति प्रेमसिंह मांझी सचिव बालिधर नेताम कोषाधक्ष गंगाधर पाथार समाज सेवक सर्वसम्मति समाज सेवा करने का दाइत्व दिया गया और उपस्थित मांदी मुखिया और समाज एक साथ समाज को अच्छे मार्ग में ले जाने का संकल्प लिया सोम जी ने उपस्थित समाज को एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज की कुरीतियों को दूर करना होगा और समाज के उत्थान के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा आप जो असा और विश्वास से मुझे समाज की सेवा करने का अवसर दिए हैं मैं आप सबकी आसा और विश्वास को समाज की सेवा करके आपकी विश्वास पर खरे उतरने का प्रयास करूंगा आप सब जो सेवा करने का अवसर दिए तो मैं आप सब मादी मुखिया से आग्रह निवेदन करता हूं कि आप सबने एक साथ सहयोग देंगे आप सभी सभापति हैं क्योंकि एक सभापति बनाने से लेकर संचालन तक सभी कार्य में मादी मुख्या का योगदान है और सबकी सहयोग हर पल अति आवश्यक है समाजकी सेवा हम सब को तन मन धन से समाज सेवा करना है उपस्थित समस्त अस्टवर्ग समाज से भी आग्रह है सभी को समाज के कार्य में आगे आना अनिवार्य है उपस्थित विजयसंकर ठाकुरराम ओंटी सोबर सिंह पदुसिंह चेतुराम हेमंत सोमवंशी डमरूधर बदनसिंह जगदीश अक्षय महेश ललिता सोमवंशी पदमा सुशीला खीरमनी भुवनसिंह कहल सिंह व सभी मादी मुखिया रूपसिंह ओंटि देवशरण धुर्वा तीरसिंधुर्वा हेमंत सोमवंशी रुपेश नेताम संतोष धुर्वा चैतूराम सोरी वासुदेव नेताम भैया राम नेताम कुमार सिंह नेताम गुंनचूराम ओंटो हीरासिंह नेताम श्यामसुंदर मरकाम चिंताराम नेताम कृपाराम ओटी दुरूप सिंह जमुना नेताम जयमनी नेताम श्यामसुंदर मरकाम सुंदरसिंह नेताम नाथूराम नेताम कालिंद्री नेताम प्रेमलता नेताम भावनती नेताम भवानी मरकाम उपस्थित रहे।

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।