Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आदिवासी क्षेत्र कोतराडोंगरी पुल पुलिया के अभाव से सैकड़ो जिंदगी दावं पर ,सुध लेने वाला कोई भी नहीं

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला प्रमुख सैयद बरकत अली के साथ मैनपुर संवाददाता हेमचंद नागेश की रिपोर्ट 

अमलीपदर : गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर के आदिवासी विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत आने वाले इन आदिवासी बहुल इलाकों में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं खासकर बरसात के महीनों में हर रोज लोग जिंदगी दांव पर रखकर नाला पार करने पर मजबूर हो रहे है बता दे अमलीपदर से करीब 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर यह नाला हैं जिसके पार हजारों की तादात पर लोगों गुजर-बसर करते हैं और ये नाला पर पुलिया की मांग विगत कई वर्षों से हो रहा है यहाँ तक कि कई जनप्रतिनिधियों ने भी यहाँ आकर लोगों को दिलासा देकर चले गए उसके बाद कोई पीछे मुड़कर नहीं देखा लिहाज़ा ग्रामीणों को जान हथेली में रखकर बरसात के दिनों में नाला पार करना पड़ रहा है मिली जानकारी अनुसार यह गांव जो कईयों सालों से इस विकट समस्या से जूझ रहे है और यहाँ के ये बड़े नाले खतरों को दावत दे रहे है

ज्ञात हो की बरसात के महीनों पर पानी भर जाने से यहाँ नदी नाले उफान पर रहते हैं जिससे इन हजारों लोगों का मुख्य धारा से संपर्क टूट जाता है बड़ी दुविधा इन ग्रामीणों को झेलना पड़ता है बरसात के महीनों में बच्चों के स्कूल जाने किसानों को खेती खार किसानी काम करने आपातकालीन स्थिति पर मेडिकल सुविधा साथ ही रोजमर्रा के लिए राशन लाने ले जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना ग्रामीणों को उठाना पड़ता है यहाँ तक कि कई कई दिनों तक लोगों को भूखे पेट दिन काटना भी पड़ जाता है जब पानी से नाला भर जाता है

जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण कर पुल पुलिया बनाने का किया था वादा

वहीं स्थानीय लोग बताते हैं कि इन जगहों पर अब तक कई जनप्रतिनिधि यहां आकर जा चुके हैं तरह-तरह की बातें बता चुके हैं कि इन इलाकों के लोगों को विकास के लिए हम इस जगह पर पुलिया बनाएंगे जिससे लोगों को राहत मिलेगा लोगों को जान जोखिम में डालकर नाला पार करना नहीं पड़ेगा पर अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि लोगों से किया गया वादा आज भी अधूरा है इस इलाके के लोग इस आस पर आस लगाए बैठे हैं कि कभी तो इस मुसीबत से लोगों को निजात मिलेगा कभी तो विकास की मुख्यधारा पर इस इलाके के लोगों को भी जोड़ा जाएगा पर वादे और भरोसा आज धरे के धरे रह गए हैं लोग आज आजादी के कई वर्षों के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जिंदगी काटना पड़ रहा है, हर रोज जिंदगियों को दांव में रखकर नदी नाला पार करने पर मजबूर हो रहे है कोतरा डोंगरी का नाला

खरीपथरा पंचायत में आने वाला यह नाला पर पुलिया बनाने का मांग पिछले कई वर्षों से चल रहा है बता दें इससे नाला के उस पार करीब 10 से 15 छोटे छोटे बस्ती बसते हैं जहां सैकड़ो लोग रहते हैं और इन लोगों तक नाले के चलते बरसात के महीनों में शासन की सुविधाएं नहीं पहुंच पाता है वही इस नाले पर पुलिया का मांग कई वर्षों से चल रहा है ग्रामीणों ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ को बताया कि यहां तत्कालिक विधायक भी पहुंचे थे भरोसा भी दिलाई थी कि यहां पुलिया बनाया जाएगा पर आज तक का पुलिया का नामोनिशान नजर नहीं आया

Exit mobile version