✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर कुरलापारा में 21 जून से 5 जुलाई तक मितानिनों ने लंबा रैली निकालकर हर चौंक चोरह पर जाकर स्वच्छ एवं स्वस्थ के प्रति जागरूक जागरूकता रैली निकाला
मुख्य उद्देश्य गहन डायरिया दस्त पखवाड़ा अभियान के तहत लोगों तक घर घर जाकर जागरूक कराया एवं साफ पानी पीना एवं साबुन से हाथ धोना , मच्छर दानी लगाकर सोना एवं सही खान पान करना गर्म भोजन करना कई विषयों को लेकर मितानिनों ने घर घर जाकर जागरूक करवाया
जिसमें मुख्य रूप से संकुल केंद्र अमलिपदर कुरलापारा स्कूल शिक्षक चूड़ामणि सोनवानी, नेमुराम नायक, धनसिंग मरकाम,दुर्गा थिवर मितानिन एम. टी. पिंकी सिन्हा नर्स उमा लहरे ,एवं मितानिन हेमलता, पुष्पा, ललिता, संगीता, संध्या, आरती, गुनादी संगीता, हिरोंद्री,जमुना,एवं ग्राम प्रमुख उपस्थित थे