अपेक्स बैंक के डायरेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
पाटन। अपेक्स बैंक डायरेक्टर राकेश ठाकुर ने पदभार ग्रहण करने के बाद आज पाटन क्षेत्र अंतर्गत धान खरीदी केंद्र झिट, तर्रा व फुंडा का औचक निरीक्षण किया। जहां धान खरीदी से संबंधित व्यवस्थाओ का निरीक्षण करते हुवे किसानों से चर्चा किया ।
श्री ठाकुर सर्वप्रथम धान खरीदी केंद्र झिट पहुंचे जहां सुचारू रूप से धान खरीदी का संचालन देख संचालक समिति, अधिकारी कर्मचारी की सराहना किया। झिट सोसाइटी के किसानों ने बताया कि जिला सहकारी बैंक खोलने की घोषणा हो चुकी है लेकिन भवन हेतु जमीन आवंटन नही होने के कारण अभी तक कार्य प्रारंभ नही हो सका है जिस पर श्री ठाकुर ने एसडीएम पाटन से चर्चा किया और जल्द ही जमीन आवंटन करने की बात कही।
धान खरीदी केंद्र तर्रा के 12 से 15 किसानों ने रकबा शून्य होने की जानकारी दिया। जिस को तत्काल सुधार करने तहसीलदार पाटन के माध्यम से हल्का पटवारी को निर्देशित किया।
धान खरीदी केंद्र फुंडा में निरीक्षण के दौरान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष सहित संचालक मंडल ने बतौर डायरेक्टर पहली बार सोसाइटी पहुंचने पर श्री ठाकुर का फूल माला से स्वागत किया ।
धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखने कहा गया।
अब तक झिट सोसायटी में 2329 क्विंटल धान खरीदी की गई है जिसमें से 760 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है, तर्रा में 4626 क्विंटल जिसमें से 520 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है तथा फुंडा सोसायटी में 5308 क्विंटल धान का खरीदी हुवा है जिसमें से 2860 क्विंटल का उठाव हो चुका है।
श्री ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान की फसल उगाने वाले किसानों की संख्या साल दर साल बढ़ती ही जा रही है. इस साल 95 हजार नए किसानों ने खरीफ सीजन में धान की फसल बेचने के लिए पंजीयन करवाया है। इससे यानी एक बात तो साफ की छत्तीसगढ़ में किसानों की धान के खेती करने में रुचि लगातार बढ़ती जा रही है जो दर्शाता है कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के किसान हितैसी निर्णय किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार पूरे देश मे एक मात्र सरकार है जिन्होंने किसानों का धान 2640 रु प्रति क्विंटल की दर से खरीदी कर रहा है।
छत्तीसगढ़ में किसानों को देशभर में सबसे ज्यादा धान पर एमएसपी मिलता है इसलिए खेती से दूर हो चुके किसान भी अब खेती करने में रुचि दिखा रहे हैं. इसलिए हर साल धान बेचने वाले किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है. 2018 से 2022 तक किसानों की संख्या 17 लाख से बढ़कर 24 लाख हो गई है. इसके अलावा खेती का रकबा भी 25 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 30 लाख हेक्टेयर हो गया है।
निरीक्षण के दौरान मोनू साहू जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, अंशु तुलसी रजक जनपद सदस्य पाटन,धर्मेंद्र साहू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रभारी हृदेश शर्मा, अध्यक्ष फुंडा सोसायटी आनंद बघेल, अध्यक्ष झिट छबि राम साहू , योगेश साहू शाखा प्रबंधक झीट , समिति प्रबंधक अमित विश्वकर्मा, चंद्रप्रकाश वर्मा, रेखराम वर्मा, लोकेश वर्मा,चंद्रकुमार चंद्राकर, शत्रुहण हिरवानी, दिलीप साहू, नरेंद्र साहू, राजा साहू, राजा चंद्राकर,भगवती निषाद , पुरुषोत्तम सिन्हा, अध्यक्ष शीतल चंद्राकर, युवराज वर्मा समिति प्रबंधक, बोधन ठाकुर समिति प्रबंधक जामगांव एम, राम सेवक ,दयानंद साहू, अनय ,रामू , रघुवेन्द्र ,टिकेंद्र चंद्राकर, मोती चंद्राकर, नेतराम सेन, नकुल, रामस्वरूप, परसराम, दुर्वासा, हरिप्रसाद, रोहित सहित अन्य किसान मौजूद रहे।