अन्नदाताओं को सुविधा, सम्मान दिलाना भूपेश सरकार की प्राथमिकता…अशोक साहू
_सेवा सहकारी समिति डंगनिया में खाद गोडाउन सह कार्यालय का हुआ भूमिपूजन_
पाटन।विधानसभा क्षेत्र के नवीन सेवा सहकारी समिति डंगनिया में खाद गोडाउन सह कार्यालय निर्माण(25लाख)का भूमिपूजन सीएम भूपेश बघेल जी के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,सभापति ज़िप दुर्गा नेताम के प्रतिनिधि कमलेश नेताम,दिनेश साहू सभापति,रूपचंद साहू सभापति,उषा नरेंद्र वर्मा सरपंच, डा केके साहू सेक्टर प्रभारी के आतिथ्य में बलराम भगवान की पूजा अर्चना कर किया गया।
ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू सहित सभी अतिथियों ने भूपेश सरकार की प्रशंसा करते हुए किसान हित में हो रहे कार्यों के लिए सीएम भूपेश बघेल जी,कृषि मंत्री रविंद्र चौबे जी, ओएसडी आशीष वर्मा,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू,कृषि ऊपज मंडी बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी साहू जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष किशोर साहू,कमलेश साहू,महेश साहू, पोखन वर्मा, गैंदलाल डहरिया, के के साहू,बसंत साहू,हरिश्चंद वर्मा,दिनेश साहू महामंत्री, बिरेंद्र देवांगन, पीलू साहू, पद्मन साहू,नीलमणि साहू,हीरा निषाद, एन के साहू शाखा प्रबंधक, समिति प्रबंधक सुनील वर्मा,सुकालु वर्मा,रामकृष्ण पटेल,युवराज साहू,ग्रामीण किसान एवं समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे।