Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अनियंत्रित होकर ऑलटो कार पुलिया पर जा टकराया

मटंग सड़क पर तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर ऑलटो कार पुलिया पर जा टकराया।

मनोज साहू पाटन /उतई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग में भाटापारा के मोड़ से थोड़ा आगे पुल पर तेज रफ्तार से आ रहे ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर जा जबरदस्त टकरा गया ।
विदित हो ऑलटो कार क्रमांक सी.जी.07 एम. 9724 भिलाई से सेलुद होकर मटंग मार्ग से मर्रा जा रहे थे प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया की कार अनियंत्रित होकर पुलिया में जबरदस्त टकारा गया।

कार पूरी तरह से डेमेज हो गया है! भगवान का शुक्र है कोई बड़ी चोंट नही आई है! कार चालक के मुंह में होंठ को चोंटआई है! मौक़े पर 112 पुलिस तत्काल पंहुच कर कार चालक को ईलाज के लिए अस्पताल ले गया
बताया जा रहा है कार चालक ग्राम मर्रा का पटवारी है।

Exit mobile version