Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अद्भुत लगाव दुर्घटनाग्रस्त बछड़े को पीला रही पानी

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – करन साहू

पिछले दिनों ग्राम पहंदा (आ) के बाजार चौक में सड़क किनारे बैठे गाय को मध्य रात्रि एक ट्रक वाले ने जानबूझकर कुचलकर चले गए जिसके कारण गाय को गंभीर अंदरूनी चोट लगी थी आप को बता दु जब से इस रोड का चौड़ीकरण हुआ है तब से भारी वाहन की रप्तार तेज हो गई आय दिन दुर्घटना होती रहती है कही पर रोड में ब्रेकर भी नही बना है जिससे वाहन की गति धिमी हो उक्त मार्ग मोतीपुर से कुम्हारी को जोड़ता है जिससे भारी वाहन की दबाव अधिक हो जाता है 9 अक्टूबर की घटना बीते आज 4 दिन हो गए परंतु ट्रक मालिक द्वारा कोई सहयोग गाय की सेवा के लिए नहीं दे रहे हैं और इस रोड पर उस कंपनी के कुल 37 ट्रक के रोजाना गुजरती है जोकि 9 अक्टूबर से इस रोड पर चलना बंद हो गया है।

गाय को अंदरूनी चोट लगने के कारण दर्द से व्याकुल है स्थानीय निवासियों द्वारा एवं उपसरपंच सुरेंद्र साहू द्वारा स्थानीय स्तर पर उपचार कराए जा रहे हैं वह गाय मालिक द्वारा भी इलाज कराए जा रही है इसी के साथ साथ पवित्र नवरात्र के महीना में एक छोटी बालिका प्रतिदिन उस गाय को पानी पिलाने का कार्य कर रही है जो वास्तव में सेवा कार्य की प्रेरणा दे रही है दोपहर की धूप में गाय की सेवा करते देख उस बालिका के रूप में साक्षात जगत जननी मां शेरावाली ऐसा प्रतीत हो रही है वास्तव में यह उस मां बाप प्रेरणा है जो इस बालिका द्वारा बाल्यावस्था में भी सेवा कार्य कर दूसरों को भी सेवा की प्रेरणा दे रही है अद्भुत बालिका अनिल साहू की सुपुत्री रूपाली साहू है

Exit mobile version