अतिक्रमण कर निवास कर रहे लोगों के मकान पर पालिका प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

सब्जी मंडी प्रस्तावित भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर चला पालिका प्रशासन का बुलडोजर

कुम्हारी / कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत महामाया मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 3 पर स्थित भू-भाग पर अतिक्रमण कर निवास कर रहे लोगों पर पालिका प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करते हुए बनाये दर्जनों से अधिक मकानों को बुलडोजर (जेसीबी) से ढहा दिया। बता दे कि उक्त भूमि दैनिक सब्जी मंडी निर्माण के लिए प्रस्तावित है।

मिली जानकारी के अनुसार शासकीय भूमि खसरा नं 858/1 व 829/1 पर कुछ वर्षों से कई लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर मकान बनाकर निवास किया जा रहा था। जिसकी शिकायत कई लोगों द्वारा लगातार पालिका अधिकारी को किया जा रहा था। अधिकारी के बताएं अनुसार अतिक्रमणकारियों का चिन्हांकन कर 28 लोगों को भूमि छोड़ने 3 बार बेदख़ली का नोटिस भी दिया गया था परंतु कोई भी कब्जाधारियों द्वारा जवाब नहीं दिया गया और न ही कब्जा हटाया गया।

शुक्रवार को एसडीएम के निर्देश पर नयाब तहसीलदार अहिवारा कुंदन शर्मा व पालिका राजस्व निरीक्षक राकेश साहू पटवारी रणजीत मिश्रा के नेतृत्व में पालिका अमला व पुलिस प्रशासन की मदद से कड़ी कार्यवही करते हुए अवैध मकानों को ढ़हाया गया। उक्त भूमि पर मकान बनाकर रह रहे लोगों से बातचीत करने पर बताया कि आवास स्थल नही होने पर शासकीय भूमि पर आवास बनाकर निवास कर रहे है।विगत कई वर्षों से टैक्स भी जमा कर रहे है।

वार्ड क्रमांक 9 पार्षद निश्चय वाजपेयी ने कब्जाधारियों की ओर से बात रखते हुए परिवारों का व्यवस्थापन व कब्जा खाली करने का समय मांगा। परंतु प्रशासन ने लोगों को आश्रय स्थल में कुछ दिनों तक आश्रय देने की बात करते हुए कार्यवाही जारी रखी इसी दौरान पार्षद निश्चय वाजपेयी को सरकारी कार्य में बाधा करने के लिए कुम्हारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया। कार्यवाही के आखिर तक निर्मित 18 अतिक्रमण मकानों पर कार्यवाही करते हुए ढ़हाया गया।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।