पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अचानकपुर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन मानस तिहार के रूप में 25 और 26 जनवरी को किया जा रहा है जहां लगभग 14 मंडली भगवान श्री राम की कथा का वर्णन करेंगे ।
वही 26 जनवरी को भव्य मंडई मिलन समारोह का आयोजन भी समस्त ग्राम वासियों के द्वारा किया गया है रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम नाचा पार्टी ग्राम घीना अर्जुंदा की भव्य प्रस्तुति होगी मंडई मेला के बाजार ठेकादार ने व्यापारी बंधुओं को आमंत्रित किया है कि वह जल्द आ कर अपना स्थान सुरक्षित करा लें।