अंतरराष्ट्रीय किंग बॉक्सिंग खेल में दुर्गा चंद्राकर थाईलैंड के लिए हुई चयन क्षेत्रवासी के चेहरे पर आई मुस्कान

✍️जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद– छुरा नगर के बेटी कुमारी दुर्गा चंद्राकर किक बॉक्सिंग खेल में अंतरराष्ट्रीय थाईलैंड के लिए चयन हुआ है 2 दिसंबर से 5 दिसंबर 2022 तक आयोजित है जिसमें छत्तीसगढ़ से 9 खिलाड़ी 2 को सम्मिलित होंगे इसी प्रकार हिंदुस्तान से विभिन्न खेलों में लगभग 210 खिलाड़ी थाईलैंड के लिए प्रतिनिधित्व करेगी इसके पहले दुर्गा चंद्राकर अंतरराष्ट्रीय खेल नेपाल में अपना परचम लहराया है बधाई देने वाले में प्रमुख रूप से समाजसेवी शीतल ध्रु़व,नरेंद्र पटेल,तीरथ निर्मलकर,चित्रसेन,यदु,रुपनाथ बंजारे,पुनितराम ठाकुर,शिव ठाकुर,चंद्रभूषण निषाद,देवराज साहू,मनोज कुर्रे,कमलेश सेन, श्रीमती राजेश्वरी ठाकुर,टंकेश्वर मरकाम,राजकुमार लहरें मिथिलेश सिंन्हा वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव,देवनारायण यादव, जनप्रतिनिधि गण नगरवासी खेल से जुड़े हुए खिलाड़ी मार्गदर्शक गुरुजनों ने ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं दिया इनके पिता जी मनोज चंद्राकर माताजी श्रीमती मीना चंद्राकर परिवार वालों ने भी शुभकामनाएं दिया।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।