फतेहाबाद : शाम पायनियर स्कूल के पास युवक की चाकूओं से मारकर हत्या कर दी, मृतक युवक 19 साल का था, जो दसवीं कक्षा का छात्र था, मृतक के शव को पुलिस नागरिक अस्पताल लेकर आई और परिजनों को मृतक की सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे सीन ऑफ क्राइम इंचार्ज के अनुसार युवक को पेट के नीचे 10 से ज्यादा बार चाकू मारा गया था, बता दे, परिजनों ने कॉलोनी के ही अन्य युवक पर हत्या का संदेह प्रकट किया है, शहर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है ।
अंडे खाने को लेकर हुआ था विवाद
मृतक सुखदेव के भाई रामनिवास ने बताया कि घटना से 10 मिनट पहले ही सुखदेव घर से निकला और बाद में उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि उसके भाई की मौत हो गई है. इसके बाद अब वे फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचे हैं. रामनिवास ने बताया कि उसके भाई का कुछ दिन पहले ही अंडे खाने को लेकर पाली नाम के व्यक्ति से विवाद हुआ था. उन्हें शक है कि पाली ने ही उनके भाई की हत्या की है. वहीं, मौके पर मौजूद फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है ।